Namskar Doston,
Desh ke prati Ratan tataji ki Nai pahal evm sarvotam soch par (poem)
हृदय को झकझोर देने वाली 2मिनिट का विडियो दिनांक 18.02.2020 को शेयर किया। आपने देश को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए सभी देशवाशियों को इस नेक कार्य में जुड़ जाने का आह्वान किया है। ये विडियो टाटा trast ki pahal " mishan garima " का हिस्सा है।
इस विडियो में बहादुर सफाई कर्मचारियों के बच्चों की
मन की दुविधा को दर्शाया गया है। मैंने इस वीडियो को देखने के बाद अपने शब्दों में कविता का रूप दिया है।
आप सभी का प्यार एवं टिप्पणी अपेक्षित है।
कविता
नाम रतन काम रतन
सोच रतन दिल है रतन
तू है भारती का रतन
तेरे मनन को है नमन
आज तक ना कोई किया
पहल ऐसा तू जो किया
नेता हो या व्यापारी
पहले अपना पेट भरते
नीचे वालों पर कभी न
कोई अपना नज़र फेरते
सीन शुरु छात्र बोला
मेरा बाबा देश चालाता
बात सुन सब चौक गये
क्या बोला भौचक रह गये
मेरा बाबा नेता नहीं पुलिस नहीं
नहीं आर्मी का जवान
काम पर अगर न जाये
रुक जायेगा भारत महान
मेरे बाबा घर घर जाते
कुड़ा कचड़ा सबका लाते
आगे सुनो कचड़ा देखो
ना नाले में कचड़ा फेको
व्यक्त उस बालक ने किया
जब अपने मन की व्यथा
दिल दहल जाता जब
गटर में मेरा बाबा जाता
डर लगता है मेरा बाबा
हार जायेगा बिमारी से
शायद ना लौट घर आये
मर जायेगा बिमारी से
अरे रहम करो दुनिया वालों
गीला कचड़ा सुखा कचड़ा
रखो अलग अलग करके
कई जिन्दगियां बच जायेगी
देखो जरा अमल करके ।
तू नहीं सिर्फ अपनी माँ का रतन
तू है भारत मां का रतन।
तू है भारत मां का रतन।
तू है भारत मां का रतन।
तू है भारत मां का रतन।
तू है भारत मां का रतन।
भारत माता की जय
रतन टाटा महान salute
नोट - अपने देश में बहुत बड़े बड़े व्यापारी नेता और कई सरकारें आई गई। किसी का भी ध्यान इन बहादुर सफाई कर्मचारियों की ओर नहीं गया है। आप महान हस्ती एवम आपके जज्बे को सलाम जो सबका ध्यान आकर्षित कर दिया है।
धन्यवाद पाठकों ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें